एटीएम कर्मी से 05 लाख रुपए लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
वैशाली पुलिस के लिए सिरदर्द बने कोढ़ा गैंग का एक सदस्य और दबोचा गया पिछले दिनों एटीएम कर्मी से हथियार के बाल पर 05 लाख रुपए लूट का मास्टरमाइंड था इस मामले में पुलिस दो मार्च को कटिहार में छापेमारी कर...

हाजीपुर । नगर संवाददाता वैशाली पुलिस के लिए कोढ़ा गैंग सिर दर्द बना हुआ है। कोढ़ा गैंग शहर से लेकर गांव तक रुपए छिनतई की अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाता है। हालांकि वैशाली पुलिस ने कई कांडों के शामिल कोढ़ा गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है और रुपयों की भी बरामदगी कर ली है। इसी क्रम में पुलिस ने एटीएम कर्मी से पांच लाख रुपए छिनतई मामले में कोढ़ा गैंग के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र फटापुकुर गांव निवासी अधिक ग्वाला के पुत्र सिंटू ग्वाला बताया गया है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास 29 मार्च को एटीएम कर्मी से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार दो युवकों से पांच लाख रुपए लूटे थे और फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का पहचान की थी। घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाने में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिक के आधार पर एसडीपीओ ने एक टीम का गठन किया था। टीम ने 02 मार्च को कटिहार में छापेमारी कर चार लाख रुपए सिंटू ग्वाला के घर से बरामद किया था। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही सिंटू घर से फरार हो गया था। सिंटू ग्वाला की गिरफ्तारी के लिए वैशाली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान वैशाली पुलिस को सूचना मिली कि कटिहार पुलिस ने बुधवार को उसे कटिहार से गिरफ्तार किया। बताया गया है कि कटिहार पुलिस ने गाड़ी चोरी के मामले में सिंटू ग्वाला को गिरफ्तार किया है। अपराधी सिंटू पर सारण, पटना, वैशाली एवं मुजफ्फरपुर जिले में भी मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।