Police Solve Kidnapping Case in 8 Hours 8 Arrested Including Main Accused in Lakhisarai छात्र के अपहरण में आठ आरोपी गिरफ्तार, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPolice Solve Kidnapping Case in 8 Hours 8 Arrested Including Main Accused in Lakhisarai

छात्र के अपहरण में आठ आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय में बुधवार रात को पीबी स्कूल के पास से छात्र अंशु कुमार का अपहरण हुआ। पुलिस ने आठ घंटे के अंदर अंशु को सुरक्षित बरामद कर लिया और आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी तीन सहोदर भाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 11 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
छात्र के अपहरण में आठ आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय। टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित पीबी स्कूल के पास से बुधवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे हुए अपहरण की घटना का पुलिस ने महज आठ घंटे के अंदर उद्भदेन कर लिया। अपहृत अंशु को सकुशल बरामद कर घटना में शामिल आठ अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे छात्र के सकुशल वापसी के साथ घटना का मुख्य साजिशकर्ता और अपहरणकर्ता तीन सहोदर भाई रवि वर्मा, सूरज वर्मा और सुनील वर्मा के साथ एक नाबालिग सहित आठ अपराधियों को कब्जे में लिया है। अपहरण में प्रयुक्त पश्चिम बंगाल रज्ट्रिरेशन नंबर का एक्सयूवी कार भी बरामद किया है। जो अपहरणकर्ता सुनील वर्मा का है।

इस संबंध एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को टाउन थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि बुधवार रात अंशु कुमार को चार से पांच की संख्या में मारपीट कर चार चक्का वाहन से अपहरण किए जाने की जानकारी मिली। एसडीपीओ के नेतृत्व में तत्काल टास्क फोर्स का गठन कर मामले के उद्भदेन और अपराधियों की गिरफ्तारी का नर्दिेश दिए। टास्क फोर्स की सहयोग के लिए जिला तकनीकी टीम को भी सक्रिय किया। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन एवं संभावित स्थान पर तत्काल छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई। महज एक घंटे बाद टीम को बड़ी कामयाबी मिली और घटना में प्रयुक्त कार को रवि वर्मा सहित कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड मोड़ बाईपास के निकट से पकड़ लिया। रवि की निशानदेही पर टाउन, कवैया और किऊल थाना क्षेत्र में रातभर छापेमारी चली। सुबह चार बजे किऊल थाना क्षेत्र से एक और टाउन थाना क्षेत्र के पथला गांव से किराए के मकान से एक नाबालिग सहित कुल आठ अपराधी के साथ अपहृत छात्र अंशु कुमार को सकुशल बरामद किया। दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।

गिरफ्तार अपराधियों के साथ ही कई सामान बरामद: पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार के अलावा पांच मोबाइल भी बरामद किया है। कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर वार्ड संख्या 17 निवासी स्व. राजेंद्र प्रसाद वर्मा के 45 वर्षीय पुत्र सुनील प्रसाद वर्मा, 35 वर्षीय पुत्र रवि वर्मा, 23 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, रामविलाश महतो के पुत्र अखिलेश मंडल, अखिलेश मंडल के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार एवं 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ बौद्ध मंडल के अलावा एक नाबालिग और किऊल थाना क्षेत्र के वृदांवन गांव निवासी मो. अमजद का 25 वर्षीय पुत्र मो. आफताब को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी टीम में शामिल रहने वाले पुलिस पदाधिकारी: छापेमारी टीम में एसडीपीओ शिवम कुमार, टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी, किऊल थानाध्यक्ष बिजयेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार राम, दिलेश्वर सिंह, कुंदन कुमार, डायल 112 के सुरेश प्रसाद, तकनीकी शाखा के नीतीश कुमार एवं विभूति कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

अपहरण की वजह: स्थानीय लोगों से पूछताछ में रवि और सुनील वर्मा को जानकारी मिली कि पीड़ित अंशु कुमार के मत्रि टाउन थाना क्षेत्र निवासी के ही साथ उसके रश्तिेदार की बेटी भागी है। बरामदगी को लेकर ही घटना को अंजाम दिया। छात्र अंशु कुमार के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की। बच्चियों की बरामदगी के लिए भी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

लड़की को महीनों बाद भी खोज नहीं सकी पुलिस: बड़हिया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 पुरानी छावनी इंग्लिश निवासी शत्रुध्न मंडल एवं प्रमिला देवी की लापता 19 वर्षीय पुत्री रक्किी कुमारी का अता पता नहीं चल सका है।

जबकि इसके गुमशुदगी को लेकर बीते छह महीने पूर्व ही थाना में अर्जी दी गई थी। मूक व बधिर रक्किी कुमारी बीते 20 सितंबर 2024 से ही घर से लापता है। जिसको लेकर लड़की की मां ने थाने में कांड संख्या दर्ज कराया है। सुनने-बोलने में असमर्थ पुत्री के परिवार के सभी सदस्य चिंतित हैं। जिसकी खोज किये जाने को लेकर थाना से गुहार लगाई गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि गुमशुदगी के इस मामले में हर स्तर पर सूचना को साझा किया गया है। हर संभव कोशिशें की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।