डीएम से चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई का अनुशंसा किया
डीएम से चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई का अनुशंसा किया

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक के कार्यशैली से नाराज होकर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम से अनुशंसा किया है। अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित एवं ड्यूटी में मनमानी करने वाले दो चिकित्सक को अपने स्तर से अपेक्षित सुधार लाने में असफल सीएस डा. बीपी सिन्हा ने डीएम मिथिलेश मिश्र को पत्र लिखकर उनकी मनमानी की जानकारी व अपने स्तर से कार्रवाई का अनुशंसा किया है। 8 अप्रैल मंगलवार को डीएम को लिखे पत्र में सीएस डा. बीपी सिन्हा ने बताया कि एक मार्च से लगातार डा. अमित कुमार सिन्हा बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। जबकि पूर्व डीएस डा. अशोक कुमार से विवाद के बाद लगातार दो वर्ष से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक डा. अमरेश कुमार के कुछ दिन पूर्व ज्वाइनिंग जॉइनिंग के बाद सदर अस्पताल प्रबंधन के निर्देश के बावजूद जेनरल ओपीडी एवं ओटी में सेवा नहीं देने का जिक्र किया है। सीएस ने बताया कि डा. अमरेश कुमार से जेनरल ओपीडी एवं ओटी में सेवा नहीं देने के कारण 25 मार्च को सदर अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसका जवाब अभी तक नहीं दिया गया, ना ही ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक जेनरल ओपीडी एवं ओटी में ड्यूटी करना सुनिश्चित किया गया। ज्ञात हो जिस चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई अनुशंसा सीएस ने डीएम से किया है दोनों ही विशेषज्ञ हैं। जिसमें डा. अमित कुमार सिन्हा पैथोलॉजिस्ट और डा. अमरेश कुमार सर्जरी विशेषज्ञ हैं। सूत्रों की मानें तो स्थानीय जिला स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में तैनात नियमित ड्यूटी करने वाले चिकित्सा के शिकायत पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई का अनुशंसा किया है। जिसमें चिकित्सक ने उनके ड्यूटी करने एवं दोनों चिकित्सक के बिना ड्यूटी के वेतन भुगतान करने पर दोहरीनीति का आरोप लगाया था। इधर सीएस डा. बीपी सिन्हा ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार दोनों चिकित्सक के खिलाफ स्थानीय स्तर से आगे के कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।