Dream Project Fails Water Crisis in Nathudih Village Despite Government Schemes नल-जल योजना दे गयी दगा, नथुडीह गांव में पानी की संकट, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDream Project Fails Water Crisis in Nathudih Village Despite Government Schemes

नल-जल योजना दे गयी दगा, नथुडीह गांव में पानी की संकट

नल-जल योजना दे गयी दगा, नथुडीह गांव में पानी की संकट

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 15 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
नल-जल योजना दे गयी दगा, नथुडीह गांव में पानी की संकट

चानन, निज संवाददाता। खुटूकपार पंचायत के नथुडीह गांव की तस्वीर पंचायती राज भी नहीं बदल सकी है। गांव को साक्त करने के ख्याल से सरकार द्वारा कई तरह की योजना चलाई भी गई, लेकिन गांव का समुचित विकास नहीं हो सका। डेढ़ हजार से ज्यादा आबादी वाले वार्ड 11 नथुडीह गांव के लोगों को अब भी है अच्छे दिनों का इंतजार। सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना के तहत वार्डो में टंकी तो लगा दिया गया, लेकिन कायदे से पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गर्मी के सीजन में अधिकांश परिवार को चापाकल या फिर कुंआ के सहारे रहना पड़ता है। गांव की महिला रीना देवी, मीना देवी, आरती देवी, मीरा देवी आदि ने बताया कि सुबह होते ही पानी की किल्लत सताने लगती है। सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना महज शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में किउल नदी भी सूख गया है, कहीं -कहीं पानी दिखाई पड़ता है। ऐसे में मवेाी को पानी जुटाना काफी मुकिल हो रहा है। पिछले दिनों तेज हवा के हाथ हुई बारिा से भी लोगों को काफी नुकसान हुआ है। हर घर नल जल योजना में तो मानक का रती भर पालन नहीं किया गया है। जिस वजह से घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। गांव विकास के मामले में अब भी कोसों दूर खड़ा है। शिक्षा के ख्याल से गांव में उत्क्रमित मिडिल स्कूल के साथ ही हर वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र है, जहां बच्चे स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उच्च शिक्षा के लिए अब भी यहां के छात्र-छात्राओं को लाखोचक या फिर घोषीकुंडी हाई स्कूल जाना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड कराने को लेकर लंबा संघर्ष भी किया गया, लेकिन नतीजा अब तक शून्य ही रहा है। इधर पंचायत के मुखिया मीणा देवी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बल पर पंचायत का समग्र विकास किया जा रहा है। हर घर नल जल योजना में पीएचईडी द्वारा गड़बड़ी की गई है, जिसे सुधार किया जा रहा है। पानी का लेयर गर्मी में दो-तीन फीट नीचे चला गया है, जिस वजह से चापाकल जवाब देने लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।