दो शराब तस्कर धराया
दो शराब तस्कर धराया

लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार एवं शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि गुरुवार को कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर के निकट से गोसाई टोला वार्ड संख्या 21 निवासी स्व टरण साहनी के पुत्र संजय साहनी को 750 एमएल एवं शुक्रवार को चानन थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से स्थानीय निवासी रामखेलावन राम के पुत्र सुरेश राम को तीन लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।