Free Health Check-up Camp in Lakhisarai 210 Patients Treated for Diabetes Hypertension and Eye Diseases संडे क्लीनिक के माध्यम से 210 मरीज का मुक्त इलाज किया गया, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFree Health Check-up Camp in Lakhisarai 210 Patients Treated for Diabetes Hypertension and Eye Diseases

संडे क्लीनिक के माध्यम से 210 मरीज का मुक्त इलाज किया गया

संडे क्लीनिक के माध्यम से 210 मरीज का मुक्त इलाज किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 5 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
संडे क्लीनिक के माध्यम से 210 मरीज का मुक्त इलाज किया गया

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के पुरानी बाजार नया टोला महिला विद्या मंदिर गली स्थित लायंस क्लब में रविवार को संडे क्लीनिक के माध्यम से शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए सभी उम्र वर्ग के कुल 210 मरीज को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया गया। शिविर में मधुमेह डायबिटीज उच्च रक्तचाप हाई ब्लड प्रेशर और नेत्र रोग से संबंधित जांच एवं परामर्श दिया गया। जिसमें 176 लोगों की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गई। जिसमें कई मरीजों में इन बीमारियों के शुरुआती लक्षण पाए गए और उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह दी गई। 34 मरीज का आंख जांच किया गया।

जिसमें मोतियाबिंद और दृष्टि संबंधी अन्य समस्या की पहचान की गई। मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच डॉ कंचन ने किया। मरीज को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय पर जांच के महत्व पर जोर देते हुए जागरूकता भी प्रदान किया गया। मौके पर संजीव स्नेही, सचिव संजीव कुमार, प्रेमचंद कुमार, प्रभात रंजन कुमार, अमित सिन्हा, गौतम गिरियागे, रंजन स्नेही एवं राहुल सिंघानिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।