Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsKajara Faces Traffic Chaos Due to Lack of Permanent Vehicle Stand
वाहन पड़ाव स्थल नहीं रहने से भी लगता जाम
कजरा में मुख्य बाजार में स्थायी वाहन पड़ाव की कमी के कारण वाहनों की पार्किंग स्टेशन परिसर में की जाती है, जिससे मुख्य मार्ग पर जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने स्थायी वाहन पड़ाव...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 11 April 2025 04:55 AM

कजरा। कजरा मुख्य बाजार में कोई वाहन पड़ाव नहीं रहने के कारण वाहनों की पार्किंग स्टेशन परिसर के पास ही कर दी जाती है, जिसके कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन में काफी परेशानी होती है। साथ ही दिनभर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। कजरा से सूर्यगढ़ा, उरैन, अभयपुर, कोनीपार, राजघाट तक टैम्पू बड़ी संख्या में खुलती हैं। लोगों ने कजरा में एक स्थायी वाहन पड़ाव की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।