Lakhisarai District Hospital to Establish Additional Medicine Counter for Patient Convenience सदर अस्पताल में परेशानी से मरीज को राहत देने की तैयारी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai District Hospital to Establish Additional Medicine Counter for Patient Convenience

सदर अस्पताल में परेशानी से मरीज को राहत देने की तैयारी

सदर अस्पताल में परेशानी से मरीज को राहत देने की तैयारी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 19 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में परेशानी से मरीज को राहत देने की तैयारी

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में आने वाले मरीज की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी एवं एकमात्र दवा काउंटर संचालन से मरीज को होने वाली परेशानी से राहत देने का निर्णय जिला स्वास्थ्य विभाग ने किया है। मरीज को राहत देने के लिए अतिरिक्त दवा काउंटर निर्माण का डीएम मिथिलेश मिश्र से स्वीकृति भी मिल गया है। ज्ञात हो सदर अस्पताल में प्रतिदिन औसतन न्यूनतम 500 से अधिकतम 800 की संख्या में इलाज के लिए मरीज आते हैं। जिन्हें विभिन्न वार्ड में इलाज के उपरांत चिकित्सीय परामर्श के बाद अस्पताल में संचालित एकमात्र दवा काउंटर से दवा लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एकमात्र दवा काउंटर संचालन के कारण एक साथ 25 से 30 मरीज होने पर काउंटर के बाहर भीड़ की स्थिति बन जाती है। एकमात्र काउंटर संचालन के कारण महिला एवं पुरुष मरीज को एक साथ ही खिड़की के बाहर भीड़ में धक्का मुक्की कर दवा लेना पड़ता है। भीड़ के कारण अधिकांश मरीज को पंक्ति में घंटो खड़ा होने के बावजूद समय समाप्त होने के कारण दवा के लिए दूसरे दिन अस्पताल आना पड़ता है। जबकि एक साथ पुरुष के साथ दवा लेने में असहज महसूस करने की शिकायत कई बार महिला मरीज अस्पताल प्रबंधन सहित वरीय पदाधिकारी से नियमित अंतराल पर करते रहे हैं। सदर अस्पताल निरीक्षण के दौरान विभागीय सहित प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधि भी महिला पुरुष के लिए अलग-अलग दवा काउंटर संचालन का कई बार जिक्र करते हुए प्रबंधन को निर्देश दे चुके हैं। हालांकि कर्मी एवं स्थान की कमी के कारण अतिरिक्त दवा काउंटर संचालन में अस्पताल प्रबंधन को परेशानी हो रही थी। नियमानुसार नव निर्माण के लिए विभाग के बारे में प्रशासनिक पदाधिकारी की सहमति और स्वीकृति अनिवार्य होता है। चार दिन पूर्व सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण के लिए निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने अस्पताल प्रबंधन के सुझाव पर दवा काउंटर के पश्चिमी छोर एवं पीकू वार्ड के सामने खाली स्थान पर नव निर्माण का स्वीकृति दे दिया। डीएस डा. राकेश कुमार ने अतिरिक्त दवा काउंटर संचालन से महिला और पुरुष मरीज को अलग-अलग व कम समय में दवा उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही चिन्हित स्थान पर अतिरिक्त दवा काउंटर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।