Lakhisarai Education Scam Mahagathbandhan Leaders Demand Action Against Corruption महागठबंधन ने सरकार व जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai Education Scam Mahagathbandhan Leaders Demand Action Against Corruption

महागठबंधन ने सरकार व जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया

महागठबंधन ने सरकार व जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 24 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन ने सरकार व जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में शिक्षा घोटाला को लेकर अलग-अलग एवं संयुक्त विरोध प्रदर्शन के बाद महाकठबंधन नेता सरकार व जिला प्रशासन पर पूरी तरह आक्रामक हो चुके हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ जांच की मांग से समर्थित डीएम को दिए ज्ञापन के आलोक में आरोपी पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के लिए महागठबंधन नेता ने एक संघर्ष कमेटी का भी गठन किया है। जिसमें महागठबंधन के सभी छह पार्टी कुल 17 नेता को शामिल किया है। बुधवार को केएसएस कॉलेज स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में महागठबंधन नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया। जिसमें सभी पार्टी के नेताओं ने अपने पार्टी के राज्य स्तरीय नेता को इस शिक्षा महा घोटाले की जांच व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार व जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन में शामिल होने का संकेत भी दिया। प्रेस वार्ता के दौरान गठबंधन के नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन की कार्रवाई आज तक असंतोष जनक है। जिला प्रशासन शिक्षा माफिया को बचाने मे लगी है। दीप्ती कुमारी को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह योजना एवं लेखा शिक्षा विभाग का प्रभार देकर दूध की रखवाली बिल्ली को वाली कहावत चरितार्थ किया है। समग्र शिक्षा के प्रभार में दीप्ति रही है, जहां घोटाला का षडयंत्र रचा गया और घोटाला के बाद हिमांशु का नाम संचिका से गायब हुआ। जिसमें इनकी अहम भूमिका से इनकार नही किया जा सकता। जिला महागठबंधन संयोजक जितेंद्र कुमार, अमरेश कुमार अनिश, भगवान यादव, रजनीश कुमार, प्रेम सागर चौधरी ने कहा जिला प्रशासन स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के दबाव में काम कर रही है। शिक्षा माफिया भ्रष्ट अधिकारी और शिक्षा विभाग में हुए लूट के षड्यंत्रकारी को को बचाने में लगी है। जिला के अंदर डिप्टी सीएम का रिश्तेदार एक संगठित गिरोह चलाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी मनरेगा की योजना को भ्रष्ट अधिकारियो के साथ मिलकर लूट रहा है। जिला प्रशासन के अधिनस्थ अधिकारी डीएम के आदेश का मखौल बना कर रख दिया है। आदेश के पांचवे दिन भी शिक्षा घोटाला में मुकदमा दर्ज नही हो सका है। आरोपी सत्तासरंक्षित है। जिसे साक्ष्य मिटाने का भरपूर अवसर दिया जा रहा है। राजद जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी ने कहा जिला स्वास्थ्य विभाग को सत्ताधारी नेता पुत्र निज चारागाह बनाकर लूट रहा है। बिजली पानी और शिक्षा को हिमांशू पिता-पुत्र लूट रहा है। जिसमें विजय सिन्हा की प्रत्यक्ष भूमिका है। प्रेस वार्ता से पूर्व भाकपा माले नेता चन्द्रदेव यादव के अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक हुई। जिसमें महागठबंधन के संयोजक भाकपा राज्य नेता का जितेंद्र कुमार, सहायक संयोजक राजद नेता भगवान यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनिश, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद साव, जयकिशोर यादव, राज कुमार पासवान, राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, प्रेम सागर चौधरी, भाकपा जिला सचिव हर्षित यादव, रजनीश कुमार, माकपा जिला सचिव शंकर राम, मोती साव, भाकपा माले नेता चन्द्र देव यादव, शिवानंद पंडित, वीआईपी से सुनील बिंद एवं पवन बिंद को सर्व सम्मत सदस्य चयनित किया गया। 21 अप्रैल को डीएम को दिए मांग पत्र के आलोक में महागठबंधन प्रतिनिधिमंडल 29 अप्रैल को डीएम से मिलकर अपडेट व कार्रवाई के लिए दबाव बनाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।