One-Day Training Program for ANMs and ASHA Facilitators on NCD Screening Held in Barahiya प्रशिक्षण के बीच एएनएम को किया गया प्रशिक्षितन उपस्थित एएनएम एवं अन्य, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsOne-Day Training Program for ANMs and ASHA Facilitators on NCD Screening Held in Barahiya

प्रशिक्षण के बीच एएनएम को किया गया प्रशिक्षितन उपस्थित एएनएम एवं अन्य

प्रशिक्षण के बीच एएनएम को किया गया प्रशिक्षित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 9 March 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षण के बीच एएनएम को किया गया प्रशिक्षितन उपस्थित एएनएम एवं अन्य

बड़हिया, एक संवाददाताद्ध नगर स्थित रेफरल अस्पताल के परिसर में मौजूद सभागार में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के एएनएम तथा आशा फैसिलेटर का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेफरल प्रभारी डॉ उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में जिला से आए प्रशिक्षक एनसीडीओ अश्विनी कुमार एवं पूजा कुमारी मौजूद थी। जिनके द्वारा हर आवश्यक जानकारियों को संग्रह करते हुए एनसीडी की सफलता को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एनसीडी के दौरान किये जाने वाले जांच के दौरान बरते जाने वाले एहतियात और लाभुकों को दी जाने वाली जानकारियों से अवगत कराया गया। प्रहिक्षण के क्रम के 31 मार्च तक चलने वाले इस एनसीडी स्क्रीनिंग कार्यक्रम की सफलता को लेकर जरूरी टिप्स भी साझा किए गए। इस क्रम में बताया गया कि एएनएम बीपी और सुगर जॉच कर लोगों का स्क्रीनिंग करेंगी, जबकि आशा फेसिलेटर द्वारा फोल्डर निर्माण किया जाएगा। मौके पर इरशाद आलम, दीपक कुमार, खुशबू कुमारी, आशा ललिता कुमारी, किरण कुमारी, रिंकी कुमारी, शशिबाला कुमारी, अंजु कुमारी आदि उपस्थित थी।

नगर स्थित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रो पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी एनसीडी के कार्यक्रम किए गए। इस दौरान जिला से दर्जनों की संख्या में पहुंची एएनएम द्वारा आंगनबाड़ी के केंद्र संख्या 90 से 101 पर शिविर लगाकर स्थानीय लोगों का स्क्रीनिंग किया गया। इस दौरान पहुंचे महिला एवं पुरुष का रक्तचाप तथा मधुमेह जांच करते हुए उन्हें आवश्यक रिपोर्ट कार्ड दिए गए। इस दौरान उन्हें बरते जाने वाले एहतियात तथा दवा के जरूरतों की भी जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम बीते दो दिनों से लगातार जारी है। जो आगामी 31 मार्च तक अनवरत किए जाने हैं। कार्यक्रम के बीच मौजूद रही डॉ पूजा रमण एवं संजना कुमारी ने बताया की स्क्रीनिंग के बाद प्राप्त हुए रिपोर्ट कार्ड को लेकर लोग स्थानीय रेफरल अस्पताल अथवा जिला के सदर अस्पताल पहुंचकर निःशुल्क दवाई प्राप्त कर सकते हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पांच-पांच की संख्या में एएनएम मौजूद थे। इससे पूर्व स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका द्वारा अपने लाभुक क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए, केंद्र तक लाया गया। साथ ही उनका स्क्रीनिंग कराया गया।

फोटो 0

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।