सांडों के आतंक से लोग परेशान
सांडों के आतंक से लोग परेशान

बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड संख्या 17 टोला दुखहरन में बीते एक पखवाड़े से दो सांडों का आतंक बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार ये सांड अक्सर गलियों में घूमते रहते हैं। कई बार खुले घरों में घुस जाते हैं। जिससे निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सांडों के कारण बच्चों और बुजुर्गों को डर बना रहता है। कई बार खाने पीने का सामान भी नष्ट हो चुका है। मोहल्ले के निवासी कई बार नगर के सफाई कर्मियों को इस बाबत जानकारी दी है, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इस संबंध में नगर परिषद कार्यालय के वरीय लिपिक मृत्युंजय कुमार मुन्ना ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है।
जल्द ही सांडों को पकड़वाकर आवासित क्षेत्र से बाहर भिजवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।