तेज धूप ने बढ़ाई मुश्किलें
तेज धूप ने बढ़ाई मुश्किलें

चानन, नि.सं.। पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान में हो रही वृद्धि से गर्मी बढ़ गई है। सोमवार को दोपहर बाद से तेज धूप ने असर दिखाया तो लोग धूप से बचने के लिए छाया की तलाश करते दिखे। घरों से निकलने वाले लोग खुद को पूरी तरह से कपड़ों ढककर निकले। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की किल्लत भी सताने लगा है। मार्च के महीने में इतनी तेज धूप और हवाओं से लोगों को परेशानी हो रही है। पिछले एक सप्ताह से रोजाना तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते गर्मी से लोग परेशान हैं। दोपहर बाद घर से बाहर निकल रहे लोग गमछे व अन्य वस्त्रों से अपने मुंह और सिर को पूरी तरह से ढककर निकल रहे है। अभी से लू का एहसास होने लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।