RPF Inspector Prashant Kumar Arrests Chief Booking Clerk for Ticket Black Marketing at Mankatha Station तत्काल टिकट का कालाबाजारी में चीफ बुकिंग क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRPF Inspector Prashant Kumar Arrests Chief Booking Clerk for Ticket Black Marketing at Mankatha Station

तत्काल टिकट का कालाबाजारी में चीफ बुकिंग क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

तत्काल टिकट का कालाबाजारी में चीफ बुकिंग क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 24 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
तत्काल टिकट का कालाबाजारी में चीफ बुकिंग क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग क्लर्क अजय कुमार को तत्काल टिकट के बुकिंग में कालाबाजारी किए जाने को लेकर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बुकिंग क्लर्क पर तत्काल टिकट कालाबाजारी का केस दर्ज किया गया है, उसे गुरुवार को जेल भेजा जाएगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मनकट्ठा स्टेशन पर बुधवार को आरक्षित टिकट काउंटर पर गुप्त निगरानी के क्रम में काउंटर पर जितने भी व्यक्ति लाइन में खड़े थे, उनके द्वारा काटे गए तत्काल टिकट से उनके आधार कार्ड से मिलान कर सही पाए जाने पर समय करीब 10.05 बजे टिकट काउंटर के अंदर मुख्य बुकिंग क्लर्क के कार्य कर रहे कीबोर्ड के पास एक उजला रंग का कागज का चिरकुट और एक तत्काल आरक्षण टिकट दिखाई पड़ा, उचित शक होने पर काउंटर के अंदर जाकर तथा मौके पर स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार सिंह को बुलाकर उनके समक्ष विधिवत चेक किया गया। ज्ञात हो कि वहले से गुप्त सूचना मिल रहा था जिसके बाद छापेमारी दल का गठन कर जिसमें निरीक्षक प्रभारी, रेसुब किउल, प्रशांत कुमार, उप निरीक्षक, ललन कुमार सिंह, आरक्षी शिव शंकर कुमार, सभी रेसुब को लेकर जांच में जुट गया। इस दौरान तत्काल आरक्षित टिकट जिसका पीएनआर संख्या 6651649591 यात्रा तिथि 25 अप्रैल 2025, किशनगंज से लोकमान्य तिलक, गाड़ी संख्या 12520 कुल भाड़ा 5060 रुपया, एक अदद आरक्षण मांग पत्र भरा हुआ जिस पर गाड़ी संख्या 13019 अप यात्रा तिथि 02 मई 2025, हावड़ा से लखनऊ पीएनआर संख्या 6551644216 लिखा हुआ बरामद हुआ। बरामद सामग्री के संबंध पूछताछ किए जाने पर मुख्य बुकिंग क्लर्क बताने में घबराने लगा और बतलाया कि प्रति व्यक्ति ₹400 रुपए टिकट के कीमत से अधिक लेकर ग्राहक को टिकट उपलब्ध कराता हूं। स्टेशन अधीक्षक मनकट्ठा की उपस्थिति में ईटीसी कैश रिकॉर्ड के अनुसार 21420 रुपया काउंटर स्क्रीन पर पाया गया जबकि उनके कब्जे में रखे बॉक्स में रखे पैसे का ईटीसी कैश भौतिक सत्यापन किया गया तो कुल 14010 रुपया ही पाया गया, भौतिक रूप से 7410 रुपया कम पाया गया। उसके बाद बुकिंग क्लर्क को तत्काल टिकट कालाबाजारी के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। बुकिंग क्लर्क अजय पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौलमठ निवासी स्व. रामसेवक प्रसाद का पुत्र है जो दो वर्ष से मनकट्ठा रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क के रूप में कार्यरत था। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किउल जंक्शन के निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मनकट्ठा स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर पर गुप्त निगरानी के क्रम में काउंटर पर जितने भी व्यक्ति लाइन में खड़े थे, उनके द्वारा काटे गए तत्काल टिकट से उनके आधार कार्ड से मिलान कर सही पाए जाने पर समय करीब 10.05 बजे टिकट काउंटर के अंदर मुख्य बुकिंग क्लर्क के कार्य कर रहे की बोर्ड के पास एक उजला रंग का कागज का चिरकुट और एक तत्काल आरक्षण टिकट दिखाई पड़ा, उचित शक होने पर काउंटर के अंदर जाकर तथा मौके पर स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार सिंह को बुलाकर उनके समक्ष बिधिवत चेक किया गया तो एक आरक्षण टिकट व एक आरक्षण मांग पत्र भरा हुआ और एक सफेद रंग का कागज का चिरकुट के साथ कर्मी को रेल अधिनियम विरुद्ध अजय कुमार के जांच कार्य उपनिरीक्षक रमेश कुमार को दिया गया l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।