Shirdi Sai Temple Celebrates 7th Annual Festival in Lakhisarai with Enthusiastic Palaki Yatra शिरडी साईं मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह आज, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsShirdi Sai Temple Celebrates 7th Annual Festival in Lakhisarai with Enthusiastic Palaki Yatra

शिरडी साईं मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह आज

शिरडी साईं मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह आज

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 19 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
शिरडी साईं मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह आज

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार चित्तरंजन रोड स्थित शिरडी साईं मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय धार्मिक समारोह की शुरुआत आज यानी शनिवार देर शाम पालकी यात्रा के साथ किया जाएगा। पालकी यात्रा में ढ़ोल- नगाडे, डीजे के साथ साई बाबा का भजन पर सभी साई भक्त उत्साह पूर्वक भाग लेंगे। आयोजन समिति सदस्य ने सभी साई भक्तों से अपील है कि इस कार्यक्रम में भाग लें और बाबा का कृपा पात्र बने। पालकी यात्रा साई मंदिर से थाना चौक, मुख्य सड़क होते हुए बड़ी दुर्गा स्थान एवं वापस चित्तरंजन मार्ग होते हुए साई मंदिर तक पहुंचेगी। 20 एवं 21 अप्रैल को सोनपुर पटना के सरोज तिवारी साई संगीतमय-कथा की प्रस्तुति देंगी। सरोज तिवारी साई बाबा पर किताब भी लिख चुकी हैं। इनके सुरीली आवाज के साथ भजन एवं कथा सभी साई भक्तों को सुनने को मिलेगा। साई बाबा मंदिर के सामने कथा पंडाल बनकर तैयार है। जबकि मंदिर को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है। मंदिर का रंग रोगन का कार्य भी कराया गया है। साई मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष पूर्व विधायिका सुनैना शर्मा एवं सचिव गंगा राम की देखरेख में कार्यक्रम की तैयारी की अंतिम रूप दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।