Skill Development Meeting for School Principals in Lakhisarai प्रमाण पत्र लेने आने वाले छात्रों को दें स्कील की जानकारी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSkill Development Meeting for School Principals in Lakhisarai

प्रमाण पत्र लेने आने वाले छात्रों को दें स्कील की जानकारी

प्रमाण पत्र लेने आने वाले छात्रों को दें स्कील की जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 17 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
प्रमाण पत्र लेने आने वाले छात्रों को दें स्कील की जानकारी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डीआरसीसी महिसोना के सभागार में जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक छात्रों को स्कील डेवलपमेंट की जानकारी को लेकर बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर डीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, नियोजन पदाधिकारी शिखा राय व डीआरसीसी प्रबंधक संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को केवल प्रमाण पत्रों तक सीमित न रहकर कौशल विकास की ओर भी ध्यान देना चाहिए। इंटर और मैट्रिक के कई छात्र अभी विद्यालय में सर्टिफिकेट लेने आएंगे उन सभी छात्रों को जागरुक कर कौशल विकास योजना से जानकारी देते हुए इससे लाभ दिलाने का कार्य करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं को कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटीशियन और अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्हें नौकरी के लिए आवेदन करने और साक्षात्कार में सफल होने के बारे में भी सिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। डीएम ने प्रधानाध्यापकों से अपील की कि वे अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को कौशल विकास योजना की जानकारी दें और उन्हें डीआरसीसी के माध्यम से प्रशिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने भी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि भविष्य के लिए व्यवहारिक ज्ञान और तकनीकी दक्षता भी जरूरी है। इस दौरान सभी प्रधानाध्यापक को पमाण पत्र लेने आने वाले को जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।