ट्रेन से टकराकर बकरी की मौत
ट्रेन से टकराकर बकरी की मौत

बड़हिया, ए.सं.। किउल मोकामा रेल खंड पर स्थित बड़हिया रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर शुक्रवार को हुए हादसे में एक बकरी की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। जानकारी अनुसार चारा चरने के दौरान एक बकरी रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस वहां से गुजरी। जिसके चपेट में आकर बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि मृत बकरी बड़हिया रेलवे स्टेशन के ही किनारे स्थित महादलित बस्ती के निवासी अशोक दास की थी। उन्होंने बताया कि उनकी बकरियां झुंड में चर रही थीं और अचानक एक बकरी रेलवे ट्रैक पर चली गई। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, वह ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गई। अशोक दास ने इस क्षति पर दुख व्यक्त किया और प्रशासन से मदद की उम्मीद जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।