आग लगने से चार घर जलकर राख
मुरलीगंज के सिंगयान वार्ड पांच में आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए। दमकल की टीम ने आग बुझाई, लेकिन तब तक 20 हजार रुपए नकद, दो लाख के जेवरात और अन्य सामान नष्ट हो गए। कुल नुकसान सात से आठ लाख रुपए का...

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सिंगयान वार्ड पांच में सोमवार की देर शाम आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझायी। लेकिन तब तक चार परिवारों का घर और घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। अगलगी की घटना में 20 हजार रुपए नकद, लगभग दो लाख रुपए के जेवरात, ट्रैक्टर, दो थ्रेशर, एक मशीन, दो साइकिल, आवश्यक कागजात, बर्तन, फर्नीचर, अनाज जलकर बर्बाद हो गया। इस घटना में सात से आठ लाख रुपए से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। अगलगी में प्रमोद साह, नीरज साह, अनिल साह और प्रकाश साह का घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अगलगी के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में हैं। पीड़ित परिवारों का कहना है कि जिस समय घर में आग लगी उस वक्त घर पर कोई नहीं था। पड़ोसी से सूचना मिली कि घर में भीषण आग लग गयी है। घटना स्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद यादव ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।