Good Friday Celebrations Remembering Jesus Sacrifice and Suffering ईशा मसीह के बलिदान दिवस पर विशेष प्रार्थना, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsGood Friday Celebrations Remembering Jesus Sacrifice and Suffering

ईशा मसीह के बलिदान दिवस पर विशेष प्रार्थना

गुड फ्राइडे का त्योहार श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर सेंट जोजेफ कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान को याद किया गया। ईसाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 19 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
ईशा मसीह के बलिदान दिवस पर विशेष प्रार्थना

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। मसीही समुदाय का प्रमुख त्योहार गुड फ्राइडे श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हो गया। इस अवसर पर मानवता की रक्षा के लिए प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। गुड फ्राइडे के मौके पर शाहपुर संथाली टोला स्थित सेंट जोजेफ कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के दौरान चर्च के फादर ने पवत्रि बाइबल का पाठ कर प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान को याद किया। त्याग और बलिदान का त्योहार है गुड फ्राइडे: ईसाई मतावलंबियों के लिए गुड फ्राइडे श्रद्धा और गम का त्योहार है। ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइडे को ही तत्कालीन रोमन शासक पिलातुझस ने कथित धर्म गुरुओं के बहकावे में आकर प्रभु यीशु को सलीब पर लटकाने का हुक्म जारी कर दिया था। उन्हें गोलगोथा की पहाड़ी पर बड़े ही नर्दियतापूर्वक सलीब पर लटका दिया गया था। असह्य दुख और पीड़ा सहने के बावजूद उन्होंने आखिरी क्षणों में परमेश्वर से आततायियों के लिए क्षमा की गुजारिश की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।