रामनवमी पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को रामनवमी पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। एसडीएम और एसडीपीओ ने शोभायात्रा का...

उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को रामनवमी पर्व को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। राम-जानकी सेवा समिति के बैनर तले निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने फीता काट कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान वश्वि हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राणा ने एसडीएम और एसडीपीओ को सम्मानित किया। शोभायात्रा बैंक चौक स्थित अंबेडकर पुस्तकालय भवन परिसर से निकाली गयी। शोभायात्रा में शामिल लोग कालेज चौक बायपास सड़क फिर एनएच 106 होते हुए हरैली गांव स्थित प्रसद्धि बजरंग बली मंदिर प्रांगण पहुंची। मंदिर से पुन: उसी रास्ते एनएच 106 होते हुए पटेल चौक, चौसा चौक, मुख्य बाजार होते हुए बैंक चौक स्थित नाथ बाबा स्थान समापण स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा शांति पूर्ण संपन्न होने पर आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रशासन का अभार जताया।
शोभायात्रा को लेकर सभी चौक -चौराहों मुख्य बाजार सड़क किनारे भगवा झंडा, बैनर और पोस्टर से पटा रहा। गया। शोभायात्रा में राम-जानकी की झांकी आकर्षक रही। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था रही। मौके पर एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि शोभायात्रा बल्किुल ही शांति पूर्ण तरीके से निकाला जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य सहित आमजन बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सबों को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को अनुमंडल के बिहारीगंज, मंजौरा और ग्वालपाड़ा में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष हेमंत सिंह, गौरव कुमार ठाकुर, रंजीत राणा, रवि राय, संजीव झा, कुंदन कुमार, वष्णिु कुमार, राकेश सिंह, नीतीश राणा, भाजपा नेता मंटू यादव, सत्यनारायण पोद्दार, रंजीत यादव, गुड्डू यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।