भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों तरफ से केस दर्ज
ग्वालपाड़ा में खोखसी पंचायत के अमौना बिशनपुर वार्ड 12 में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष की सोनी देवी ने दिलीप साह और उसके परिवार के खिलाफ केस...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 24 April 2025 05:33 AM

ग्वालपाड़ा। थाना क्षेत्र के खोखसी पंचायत के अमौना बिशनपुर वार्ड 12 में पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के ग्रामीण प्रेमलाल गोस्वामी की पत्नी सोनी देवी के आवेदन पर पड़ोसी दिलीप साह सहित उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष के दिलीप साह के आवेदन पर सोनी देवी सहित उसके परिवार के सात लोगों को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।