चोरी के मामले में युवक को किया पुलिस के हवाले
आलमनगर में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह चोरी करते समय एक चोर को पकड़ लिया। चोर मो. सिराज था, जो दो अन्य अपराधियों के साथ मिलकर सलिता देवी के घर में घुसकर चोरी कर रहा था। जबकि अन्य दो चोर भाग गए, मो....

आलमनगर एक संवाददाता ग्रामीणों ने रविवार की अहले सुबह करीब दो बजे चोरी करने के दौरान पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित व्यक्ति खुरहान पंचायत के ढलहा वार्ड 10 निवासी निरो मंडल की पत्नी सलिता देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि बिषपट्टी पंचायत अंतर्गत विष्णुपुर गांव के मो. सिराज दो अन्य अपराधियों के साथ रविवार की अहले सुबह करीब दो बजे सरिता देवी के घर में घुसकर चोरी कर रहा था। इस दौरान सलिता देवी ने एक चोर को पकड़ लिया। जिसकी पहचान विष्णुपुर गांव का मो. सिराज के रूप में हुई। जबकि दो अन्य अज्ञात अपराधी एक बक्सा लेकर भाग गए। बक्सा में 50 हजार रुपए नगद सहित चांदी का जेवरात, कपड़ा आदि सामान रखा हुआ था। चोरी के दौरान धराए मो. सिराज को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।