आग लगने से पांच घर राख
ग्वालपाड़ा के सुखासन पंचायत के बभनगामा महेश वार्ड 3 में मंगलवार की रात एक बजे आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आग बाबाजी यादव के घर से लगी, जिससे कई घर प्रभावित हुए।...

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। सुखासन पंचायत के बभनगामा महेश वार्ड 3 में मंगलवार की रात लगभग एक बजे आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। बताया गया कि देर रात गांव के अधिकांश लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। इसी बीच ग्रामीण बाबाजी यादव के घर से अचानक तेज लपटें उठने लगी। आग की तपिश से लोगों की नींद खुली। माजरा समझ में आते ही हल्ला कर मदद की गुहार लगाने लगे। हल्ला सुनकर ग्रामीण जमा हो गए। लेकिन आग की तेज लपटों के कारण किसी को पास फटकने का साहस नहीं हुआ। देखते ही देखते अगल-बगल के कई घरों को अपने लपेटे में ले लिया। स्थिति बेकाबू होते देख अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गयी।
करीब एक घंटे बाद दमकल भी मौके पर पहुंच गयी। लेकिन तब तक बाबाजी यादव, अमरेश यादव, जयकांत यादव और बिगुल यादव का घर मलबे में तब्दील हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि पीड़ित परिवार को घर से एक भी सामान बाहर निकालने का मौका नहीं मिला। अगलगी में अनाज, कपड़ा, बर्तन, जेवरात, नगदी और एक बाइक सहित करीब चार लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है। मौके पर लोगों ने दबी जुबान से कहा कि भूमि विवाद के चलते पेट्रोल छिड़क कर घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।