मोबाइल दुकान का ताला तोड़ डेढ़ लाख की चोरी
फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ी मस्जिद के पास एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 1.5 लाख रुपए का सामान चुरा लिया। दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। चोरी में नगदी, कंप्यूटर सिस्टम, और...

मोबाइल दुकान का ताला तोड़ डेढ़ लाख की चोरी फुलौत पूर्वी बड़ी मस्जिद के पास बुधवार की देर रात हुई घटना
पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर धटना की दी जानकारी
(चोरी)
चौसा, निज संवाददाता।
फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ी मस्जिद के पास बुधवार की रात अज्ञात चोर एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर कम्प्यूटर सिस्टम और नगदी सहित लाखों रुपए का सामान चुरा ले गया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। बताया गया कि फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच निवासी दिव्यांग मो. शहंशाह कैफ पिछले करीब पांच साल से इसी पंचायत के वार्ड 3 में मोबाइल दुकान चलाता है। बुधवार की देर शाम दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था। इसी दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखें 20 हजार रुपए नगदी के साथ-साथ कंप्यूटर सिस्टम, इंवर्टर, प्रिंटर, मोबाइल चार्जर, ईयर फोन, मेमोरी कार्ड सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चुरा लिया। पड़ोसी दुकानदारों ने गुरुवार की अहले सुबह घटना की जानकारी दी। फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने कहा कि घटना की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
फोटो:::::::::::चौसा के फुलौत में गुरुवार को चोरी की घटना के बाद दुकान की स्थिति।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।