Seasonal Illness Surge Patients Suffer from Cold Fever and Dehydration in Madhubani Hospital ओपीडी के जनरल कक्ष में ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारी से पीड़ित पाए गए, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSeasonal Illness Surge Patients Suffer from Cold Fever and Dehydration in Madhubani Hospital

ओपीडी के जनरल कक्ष में ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारी से पीड़ित पाए गए

मधेपुरा के सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को पहले शिफ्ट में मरीजों की भीड़ लगी रही। अधिकांश मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित पाए गए। कुछ मरीज डिहाइड्रेशन की समस्या से भी जूझ रहे थे। चिकित्सकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 23 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
ओपीडी के जनरल कक्ष में ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारी से पीड़ित पाए गए

ओपीडी के जनरल कक्ष में ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारी से पीड़ित पाए गए बदलते मौसम में लोग सर्दी जुकाम बुखार से पीड़ित हो रहें हैं

सर्द गर्म से लोग डिहाइड्रेशन के चपेट में आने लगे हैं

मधेपुरा।

संवाद सूत्र।

सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को पहले शिफ्ट में इलाज कराने मरीजों की भीड़ लग गई। सुबह साढ़े नौ बजे से ओपीडी खुलते ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कोटन कटवाने के लिए मरीजों की कतार लग गया। 10 बजे से ओपीडी के जनरल कक्ष में इलाज कराने मरीजों की जुटने लगे। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतारबद्ध करने में मशक्कत करते नजर आए। ओपीडी के जनरल कक्ष में पहले शिफ्ट में चिकित्सक मरीजों का इलाज करते नजर आए। पहले शिफ्ट में जनरल कक्ष में चिकित्सक मौजूद रहे। ओपीडी के जनरल कक्ष में पहले शिफ्ट में इलाज कराने पहुंचे मरीज ज्यादातर सर्दी,जुकाम,बुखार से पीड़ित पाए गए। ओपीडी में मौजूद चिकित्सक डॉ. श्यामनंदन कुमार ने बताया कि ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं। इसके अलावा कई मरीज शुगर,बीपी से पीड़ित इलाज कराने ओपीडी के जनरल कक्ष में पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ मरीज डिहाइड्रेशन से पीड़ित इलाज कराने ओपीडी में पहुंचे। दूसरी ओर मंगलवार को इमरजेंसी में एक दर्जन से अधिक मरीज डिहाइड्रेशन से पीड़ित को इलाज कराने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को ज्यादातर मरीज डिहाइड्रेशन से पीड़ित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए हैं। इलाज के बाद कई मरीजों में सुधार होने के बाद घर भेज दिया गया है। कुछ मरीजों का देर शाम तक इलाज चल रहा हैं। उन्होंने बताया कि दूषित पानी और बासी खाना डिहाइड्रेशन का कारण बनता हैं। लोगों को उमस भरी गर्मी में खान पान पर ज्यादा परहेज करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।