लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक
उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय में 10 मई को लगने वाली लोक अदालत की सफलता पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने की। एसडीएम एसजेड हसन ने सभी प्रशासनिक...

उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय के मीटिंग हॉल में बैठक आयोजित कर 10 मई को लगने वाली लोक अदालत की सफलता पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने की। बैठक में मुंसिफ दिनेश मणि त्रिपाठी, एसडीएम एसजेड हसन, ्रप्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सूरज कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रतन कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि लाभुकों को अधिक से अधिक राहत मिल सके इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए। एसडीएम एस जेड हसन ने लोक अदालत की सफलता के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।