Woman Seriously Injured by Gunshot in Alamnagar Investigation Underway गोली लगने से महिला जख्मी, रेफर, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsWoman Seriously Injured by Gunshot in Alamnagar Investigation Underway

गोली लगने से महिला जख्मी, रेफर

आलमनगर में एक महिला रानी देवी (22) को गोली लगने से गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया। घटना की जानकारी थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 7 March 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
गोली लगने से महिला जख्मी, रेफर

आलमनगर एक संवाददाता गोली लगने से एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जिससे परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार की रात करीब आठ बजे की बतायी जा रही है। जख्मी महिला नगर पंचायत आलमनगर की रानी देवी (22) बताया गया। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सीएचसी से मिले सूचना के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार त्रिपाठी सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। आवेदन मिलने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।