व्यवसायी दिलीप की बरामदगी को ले व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें
बेनिपट्टि में अपहृत किराना व्यवसायी दिलीप कुमार साह की बरामदगी के लिए व्यवसायियों ने पांच दिनों तक अपनी दुकानों को बंद रखा। सौ से अधिक व्यवसायी सड़क पर उतरे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। यदि 48...

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। पांच दिनों बाद भी कथित अपहृत किराना व्यवसायी 48 वर्षीय दिलीप कुमार साह की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित व्यवसायियों ने शुक्रवार को अपनी दुकाने बंद रखी। दुकाने बंद रखने की आग्रह को लेकर सौ से अधिक व्यवसायी सड़क पर उतरकर आंदोलन को सफल बनाने का आग्रह करते रहे। हालांकि सड़क पर वाहनों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह जारी रहा। इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को छोड़ सभी प्रतिष्ठानों को स्वत: बंद रखकर आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरकर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा था। अनुमंडल कार्यालय, अम्बेडर चौक, बेहटा हाट, विद्यापति चौक, इंदिरा चौक, थाना चौक, लोहिया चौक से लेकर संसार पोखरा तक की सभी दुकाने बंद रही। पूरे दिन दुकानें बंद रहने से खरीददारों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी।डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि मामले की खुलासा के लिए एसआईटी टीम पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह के नेतृत्व में गठित की गई है। टीम में अंचल पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा,साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं पतौना के थानाध्यक्ष राज किशोर पंडित को शामिल किया गया है। पुलिस हर पहलुओं पर बारीकी से काम कर रही है।
48 घंटे में अपहृत व्यवसायी बरामद नहीं हुआ तो राज्य स्तर पर चलाया जाएगा आंदोलन : रणविजय साहु
बिहार में अपराध बेलगाम हो गये हैं। बेनीपट्टी में विगत दिनों से बढ़ी अपराध से लोग दहशत में हैं। प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी दिलीप कुमार साहु को अगवा कर लिया गया है। यदि 48 घंटे के अंदर पुलिस दिलीप साह की बरामदगी नहीं करती है तो राज्य स्तरीय आंदोलन चलाया जाएगा। बेनीपट्टी में अपहृत किराना व्यवसायी दिलीप साह के बड़े भाई मुख्य पार्षद पति रूपण साह से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के बाद प्रेस कांफें्रस कर जानकारी देते हुए आरजेडी के प्रदेश महासचिव सह समस्तीपुर मोरवा के विधायक रणविजय साहु ने शुक्रवार को कही। उन्होने कहा कि अपराधी व्यवसायियों को टारगेट कर रहा है। साहु समाज दानवीर भामा साह के वंशज है जिन्होने देश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया था। आज इसी समाज को टारगेट कर प्रताड़ित किया जा रहा है, उनसे रंगदारी मांगी जाती है।
साहु समाज को कमजारे समझने की भूल नहीं करें। साहु समाज जब निकलेगा तो मुश्किलें बढ़ेगी। उन्होने कहा कि आरजेडी समाज को तोड़ने में नहीं जोड़ने में विश्वास करती है। अपराधी कोई भी हो उसे बाहर निकालकर सजा दिलाना पुलिस प्रशासन और सरकार का काम है। कहा कि वे एक शिष्टमंडल के साथ डीजीपी से मिलेंगे और दिलीप साह की बरामदगी की बात करेंगे। वे इस संबन्ध में एसपी से भी बात करेंगे औ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से बात करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के समय पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव,जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष राम बरण राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
72 घंटे में दिलीप साह की बरामदगी हो : लाल बाबू
बेनीपट्टी। वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष दोरिक पूर्वे एवं तेली समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद अपने समर्थकों के साथ अपहृत दिलीप साह के घर पहुंचकर बड़े भाई मुख्य पार्षद पति रूपण साह से मिलकर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जानकारी के बाद उन्होने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया क घटना बहुत ही दुखदायी है। पांच दिनों बाद भी पुलिस प्रशासन अपहृत व्यवसायी को खोजने में विफल रही है। उन्होने कहा कि यदि 72 घंटे के अंदर दिलीप साह की बरामदगी नहीं होती है तो सर्वसमाज के साथ मिलकर जनआंदोलन चलाया जाएगा। साथ में उमाशंकर गुप्ता, साहु समाज के प्रखंड अध्यक्ष शंकर सुमन सहित अन्य लोग साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।