Birth Certificates Delivered to Villages by Development Friends in Baburahi बर्थ सर्टिफिकेट की होम डिलीवरी शुरू, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBirth Certificates Delivered to Villages by Development Friends in Baburahi

बर्थ सर्टिफिकेट की होम डिलीवरी शुरू

बाबूबरही में विकास मित्रों को आवेदकों को घर पर बर्थ सर्टिफिकेट मुहैया कराने की जिम्मेदारी दी गई है। 288 बर्थ सर्टिफिकेट पंचायतों को उपलब्ध कराए गए हैं। अगले दो दिनों में 250 से अधिक सर्टिफिकेट और दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 1 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
बर्थ सर्टिफिकेट की होम डिलीवरी शुरू

बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड की पंचायतों में विकास मित्रों के स्तर से आवेदक को घर पर बर्थ सर्टिफिकेट मुहैया कराने की जिम्मेवारी दी गई है। प्रखंड स्तर से 288 बर्थ सर्टिफिकेट बना कर संबंधित पंचायतों के विकास मित्रों को उपलब्ध कराया गया है। सहायक सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों के अंदर ढ़ाई सौ से अधिक सर्टिफिकेट विकास मित्रों को और उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि ये अपने अपने पंचायतों में आवेदक को सर्टिफिकेट मुहैया कर सके। इससे आमजन को सहूलियत होगी। प्रखंड ऑफिस आने के बेवजह खर्चे और समय गंवाने से बचने का फायदा होगा।

फिलहाल महेशवाड़ा- 11, तिरहुता- 8, पचरुखी- 7, कुलहरिया- 9, पिरही- 22, सोनमती- 14, सर्रा सोनपताही- 8, और मिश्रौलिया पंचायत से 4-4 कुल 288 सर्टिफिकेट बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।