Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBISFI Panchayat Head Bechan Sahni Files FIR Against Ward Member Kumud Kumar Yadav for Assault
बिस्फी मुखिया ने मारपीट का लगाया आरोप
बिस्फी पंचायत के मुखिया बेचन सहनी ने वार्ड सदस्य कुमुद कुमार यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मुखिया का आरोप है कि जब वह वार्ड संख्या 12 में नलजल योजना की स्थिति जानने गए, तो कुमुद ने उन पर हमला...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 27 March 2025 01:37 AM

बिस्फी। बिस्फी पंचायत के मुखिया बेचन सहनी के साथ मारपीट करने के आरोप में कुमुद कुमार यादव के विरूद्ध बिस्फी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। कुमुद कुमार वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य है। दर्ज एफआईआर में मुखिया का आरोप है कि जब वह वार्ड संख्या 12 में नलजल योजना की स्थिति के बारे में जानकारी लेने गया तो कुमुद कुमार यादव के द्वारा मारपीट की गयी।मुखिया ने सोने का चेन भी छीन लेने का आरोप लगाया है। वार्ड सदस्य कुमुद कुमार ने मारपीट की घटना को झूठा बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।