Chinese National Arrested at India-Nepal Border for Illegal Entry भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार चीनी नागरिक भेजा गया जेल, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsChinese National Arrested at India-Nepal Border for Illegal Entry

भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार चीनी नागरिक भेजा गया जेल

भारत-नेपाल बॉर्डर पर नो मैंस लैंड में चीनी नागरिक यू सि चाउ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा। उसके पास भारत में प्रवेश के वैद्य दस्तावेज नहीं थे। दो नेपाली नागरिक भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार चीनी नागरिक भेजा गया जेल

लदनियां/मधुबनी। भारत- नेपाल बॉर्डर पर नो मैंस लैंड में पकड़े गए चीनी नागरिक यू सि चाउ को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने भारत में प्रवेश का वैद्य प्रमाण पत्र नहीं रहने के आरोप में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सशस्त्र सीमा बल ने शुक्रवार सुबह उसे नो मैंस लैंड में भारत की तरफ से गिरफ्तार किया था। चीनी नागरिक के साथ दो नेपाली नागरिक सिरहा जिले के चिकित्सक संजीव दास एवं इंजीनियर मुकेश कुमार दास भी पकड़ा गया था। तीनों के नो मैंस लैंड में भारतीय सीमा की तरफ प्रवेश करने एवं बॉर्डर फिल्मों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की सूचना मिली थी।

सूचना पर सशस्त्र बल जब वहां पहुंचे तो तीनों नेपाल की ओर भागने की कोशिश की। तीनों को खदेड़कर पकड़ा गया। 18वीं वाहिनी बीओपी लदनियां के पदाधिकारी विक्रांत डटिक के आवेदन पर तीनों के खिलाफ लदनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि पूछताछ के बाद दोनों नेपाली नागरिक को छोड़ दिया गया। चीनी नागरिक के पास से चाइनीज,अमेरिकन, मलेशिया व नेपाली करेंसी जब्त चीनी नागरिक के पास से पुलिस ने चाइनीज करेंसी के साथ-साथ अमेरिकन, मलेशिया एवं नेपाली करेंसी भी जब्त किया है। हालांकि तलाशी के दौरान चीनी नागरिक के पास से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का पासपोर्ट, वीजा एवं अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिला। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि चीन का पासपोर्ट, पच्चीस सौ नेपाली रुपए, मोबाइल, लैपटॉप, अमेरिकन डॉलर, मलेशियाई करेंसी, चाइनीज क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया गया है। जानकारी के अनुसार यू सि चाउ नेपाल आया था। नेपाल सीमा से वह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।