खेत में गेंद जाने के विवाद में हुई मारपीट
राजनगर के पिलखवार गांव में क्रिकेट की गेंद खेत में जाने से दो समुदायों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और समझौता कराया। थानेदार ने बताया कि फसल नुकसान को लेकर...

राजनगर। राजनगर थाना के पिलखवार गांव में क्रिकेट का गेंद खेत में जाने से दो समुदायों में कहासुनी के साथ गाली- गलौज व मारपीट हुआ। घटना शुक्रवार देर शाम की है। सूचना पाकर थानेदार सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ हीं देर बाद सदर एसडीपीओ खजौली मनोज कुमार राम भी वहां पहुंचे। फिर सभी को समझा-बुझाकर शांत किया गया। मामले में थानेदार सचिन कुमार ने बताया कि फसल नुकसान होने की बात को लेकर कहासुनी हुई। दो समुदाय में विवाद बढ़ा, और गाली-गलौज के साथ मारपीट हो गया।एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।