बिजली चोरी के आरोप में दो पर केस दर्ज
बासोपट्टी में बिजली चोरी के मामले में एसटीएफ ने छापेमारी की। जटा शंकर यादव पर 5.38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया जबकि महेश यादव को 10 हजार रुपये का जुर्माना हुआ। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।...

बासोपट्टी। बिजली विभाग के एसटीएफ के अधीक्षण अभियंता विक्रम कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के मामले में अलग-अगल जगहों पर छापेमारी करते हुए अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने हेतु कनीय विद्युत अभियंता को आदेश है। छापेमारी में विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता सुनील कुमार, कनीय अभियंता ओम प्रकाश अकेला आदि मौजूद थे। सहायक विद्युत अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि एसटीएफ टीम के द्वारा बासोपट्टी प्रखंड कार्यालय रोड स्थित जटा शंकर यादव के दुकान पर छापेमारी कर अनाधिकृत रूप से बिजली उपयोग करने पर 5 लाख 38 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। सहायक अभियंता ने बताया कि जटा शंकर यादव पर विभाग का 1 लाग 26 हजार रुपये बकाया होने पर लाईन काट दिया गया था। लेकिन इनके द्वारा चोरी कर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं प्रखंड के मनमोहन गांव में महेश यादव के दुकान में चोरी के बिजली उपयोग करने पर छापेमारी कर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।