बच्चों के बीच बांटी गई पाठ्य सामग्री
जयनगर में मजदूर दिवस पर चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच ने महादलित मुहल्ला में कक्षा 1 से 8 के विशेष जरूरत वाले छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनोज कुमार वर्मा...

जयनगर। मजदूर दिवस पर चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच जयनगर के द्वारा जयनगर फरदाही टोल स्थित महादलित मुहल्ला में कक्षा 1 से 8 के विशेष जरूरत वाले छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। मंच के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी,सुरेश गुप्ता, धनुषलाल महतो, जगन्नाथ सिंह, ललित सिंह, रविंद्र सिंह, रंजीत सिंह,ब्रह्मदेव सिंह, दिलीप सिंह, शिक्षक अरुण कुमार सिंह , परीक्षण यादव, विलक्षण यादव, भोला यादव सहित शिक्षाप्रेमी व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग थे। स्थापना के समय से ही चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच पर्यावरण व शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।