एक साथ चुनाव से बचेगा धन और समय
Fatehpur News - प्रेक्षागृह में आयोजित प्रबुद्ध समागम में बोले प्रभारी मंत्रीप्रेक्षागृह में आयोजित प्रबुद्ध समागम में बोले प्रभारी मंत्रीप्रेक्षागृह में आयोजित प्रबु

फतेहपुर। देश के अन्दर कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं जिससे समय धन के साथ ही संसाधनों का कई बार प्रयोग होता है। किसी भी जीवन्त लोकतंत्र में चुनाव एक अनिवार्य व सतत् प्रक्रिया होती है। लेकिन बार बार चुनाव समय व धन की बर्बादी है। एक साथ चुनाव से दोनों खर्चों को बचाया जा सकता है। यह बातें उन्होंने शनिवार को एक देश एक चुनाव पर प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि 1952 के बाद लगातार चार बार कांग्रेस सरकार में एकबार में ही लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए लेकिन कांग्रेस सरकार की तानाशाही दिखाते हुए 1972 में होने वाले प्रस्तावित आम चुनाव को अपने सुविधानुसार पूर्व ही 1970 में कराया गया।
जिससे एक साथ लोकसभा व विधानसभा चुनावों में व्यवधान उत्पन्न हो गया, लेकिन देश के विकास में बाधक कई बार के चुनावों के सुधार पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी की रिपोर्ट में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सुझाव दिये गये कि भंग होने की स्थिति में सिर्फ शेष कार्यकाल के लिए चुनाव कराया जायेगा। यहां विधायक कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता, राजेंद्र पटेल, जिलापंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, संयोजक प्रमोद द्विवेदी व सह संयोजक मनोज मिश्र, संगोष्ठी संयोजक देवाशीष पटेल. मी़डिया प्रभारी प्रवीण सिंह समेत प्रबुद्धजन व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।