पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र के बयान से विवाद
बिहपुर के विधायक ई. शैलेंद्र ने लोदीपुर में एक संवाद कार्यक्रम में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि 27 हिंदुओं की हत्या के बावजूद श्रद्धांजलि सभा नहीं हुई।...

बिहपुर,संवाद सूत्र। शाम खरीक प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर में शुक्रवार को बिहपुर के भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र ने ग्रामीणों के संग संवाद कार्यक्रम में पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि 27 हिंदुओं की हत्या के बावजूद क्षेत्र के कुछ लोगों ने न कैंडल मार्च निकाला और न ही श्रद्धांजलि सभा की। वहीं उन्होंने धर्म विशेष और तुष्टीकरण की राजनीति करने पर विपक्ष व राजद पर जमकर हमला बोला। विधायक ने ग्रामीणों को जात-पात से उपर उठकर एकजुट रहने का आह्वान किया। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहपुर विधायक ईं शैलेन्द्र के बयान से साफ लग रहा है कि ईं शैलेन्द्र के डीएनए में ही घृणा एवं नफरत है।
इसीलिए भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र जाति-धर्म के विरुद्ध उन्मादी बयान देकर समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। बिहपुर विधायक ईं शैलेन्द्र ने कहा कि मेरे शब्द हमेशा स्पष्ट रहे हैं। जो कुछ भी मैंने कहा, उस पर अडिग हूं और हर निर्णय में दृढ़ विश्वास रखता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।