तेलंगाना हादसे में लापता जिले के चार मजदूरों के परिजनों को मिला मुआवजा
तेलंगाना हादसे में लापता जिले के चार मजदूरों के परिजनों को मिला मुआवजा तेलंगाना हादसे में लापता जिले के चार मजदूरों के परिजनों को मिला मुआवजातेलंगाना

गुमला, संवाददाता। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में स्थित एसएलबीसी सुरंग हादसे में लापता गुमला जिले के चार मजदूरों के परिजनों को शनिवार को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। समाहरणालय सभागार में डीसी कर्ण सत्यार्थी और तेलंगाना से आए प्रशासनिक अधिकारियों ने चेक सौंपे। यह मदद 19 अप्रैल को हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद शुरू हुई पहल का परिणाम है। 22 फरवरी को हुए इस हादसे में जिले के संतोष साहू, संदीप साहू, अनुज खेस और जगता खेस सुरंग के अंदर फंस गए थे। दो महीने से अधिक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी मजदूरों का कोई सुराग नहीं मिल सका।
शव बरामद न होने के कारण मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका। जिससे परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा था। हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया और पीड़ित परिवारों की स्थिति, संघर्ष और अनसुनी गुहार को समाचार के माध्यम से उजागर किया। खबर का राज्य और जिला स्तर पर व्यापक असर पड़ा। झारखंड सरकार और गुमला प्रशासन ने तुरंत तेलंगाना प्रशासन से संपर्क साधा और समन्वय स्थापित कर परिजनों को राहत राशि दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया। मुआवजा राशि वितरण के दौरान डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार इस मामले की निगरानी कर रहे थे। कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।