Young Aspirant Vivek Mandal Commits Suicide While Preparing for NEET in Patna पटना में नीट की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsYoung Aspirant Vivek Mandal Commits Suicide While Preparing for NEET in Patna

पटना में नीट की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या

खुटौना प्रखंड के भोलापुर गांव के 20 वर्षीय विवेक मंडल ने आत्महत्या कर ली। वह डॉक्टर बनने का सपना लेकर पटना में नीट की तैयारी कर रहा था। उसकी बहन ने उसे फांसी पर लटका पाया। घटना से परिवार और गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
पटना में नीट की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या

लौकही, निज संवाददाता । खुटौना प्रखंड के ललमनियां थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव का 20 वर्षीय विवेक मंडल ने आत्म हत्या कर ली। वह डॉक्टर बनने का सपना लेकर पटना में नीट की तैयारी कर रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम वह पटना के शालीमपुर अहरा रोड स्थित एक लॉज में अपने कमरे में मृत पाया गया। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सूचना जैसे ही गांव पहुंची, पूरे परिवार और गांव में सन्नाटा छा गया। बताया जाता है कि वह तीन साल से पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसकी छोटी बहन वंदना भी उसी लॉज में रहती थी।

शुक्रवार को जब वंदना लाइब्रेरी से लौटी, तो अपने भाई को फंदे से झूलते देखी,वह बेहोश हो गई। उसके रोने और चीखने की आवाज सुनकर अन्य छात्र और लॉज प्रबंधन पहूंचे । फिर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी में उसका कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह घटना और भी रहस्यमय बन गई है। विवेक के माता-पिता, जो बेटे को डॉक्टर बनते देखने का सपना संजोए बैठे थे। इस खबर से टूट चुका है। उसकी मां देवकी देवी और पिता राजकुमार मंडल भी होश खो बैठे। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। गांव के लोगों के लिए विवेक सिर्फ एक छात्र नहीं, उम्मीद की किरण था। पढ़ाई में अव्वल, विनम्र स्वभाव और परिवार का इकलौता बेटा-उसके जीवन की आकस्मिक समाप्ति ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। क्या पढ़ाई का दबाव, कोई मानसिक तनाव, या कुछ और-यह सवाल अभी भी लोगों के जेहन में घूम रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विवेक कभी भी तनावग्रस्त या उदास नहीं दिखता था।अब सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।