पहली पाली में प्रतिष्ठा के ग्रुप ए व दूसरी में ग्रुप बी की हुई परीक्षा
मधुबनी में एलएनएमयू द्वारा स्नातक तृतीय खंड सत्र 2022-2025 की परीक्षा 12 केंद्रों पर आयोजित की गई। 3545 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। पहले और दूसरे पाली में विभिन्न विषयों की परीक्षा संपन्न...
मधुबनी, एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड सत्र 2022-2025 की प्रतिष्ठा एवं सब्सिडी विषयों की कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संख्या की परीक्षा जिले के 12 केंद्रो पर गुरुवार को हुई। जिला के 12 परीक्षा केंद्रों पर 22 संबद्ध एवं अंगीभूत कॉलेज के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। जिला मुख्यालय के 6 कॉलेज आरके कॉलेज जेएन कॉलेज मधुबनी जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय बीएम कॉलेज रहिका देवनारायण यादव कॉलेज एवं अमीर हसन सकुर अहमद कॉलेज में 3545 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। गुरुवार को स्नातक प्रतिष्ठा के सभी विषयों के सातवें पेपर की परीक्षा हुई। इसके साथ ही सब्सिडरी पेपर में वनस्पति शास्त्र की परीक्षा दूसरी पाली में हुई। प्रथम पाली में ग्रुप ए के अंतर्गत वाणिज्य हिंदी संगीत ड्रामा एवं जंतु शास्त्र विषय की परीक्षा हुई जबकि द्वितीय पाली में इतिहास एंथ्रोपोलॉजी श्रम एवं समाज कल्याण व फारसी विषयों की परीक्षा हुई। गुरुवार को आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो डॉ अनिल कुमार मंडल ने बताया कि प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1612 थी एवं द्वितीय पाली में 1200 थी। जेएन कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 533 थी जिसमें चार परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 529 थी। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 400 थी एवं द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 200 थी। डीएन वाई कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि इस परीक्षा के लिए कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1474 थी एवं द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 739 थी। जिला के सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को परीक्षा स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। जिला के एक भी परीक्षा केंद्र पर किसी परीक्षार्थी को अब तक कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया जा चुका है। आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी संतोष कुमार आनंद कुमार जावेद अहमद प्रवीण आलम मो यूनुस आदि ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षार्थियों से आसान प्रश्न पूछे जा रहे हैं।
संतोष कुमार आनंद कुमार जावेद अहमद ने कहा कि हम लोगो को प्रश्नों का जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं हुआ। देवनारायण यादव कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं जंतु विज्ञान प्रतिष्ठा विषय की परीक्षार्थी विमल कुमार सोनी कुमारी राजेश कुमार कंचन कुमारी हिमांशु कुमार ने बताया कि जंतु विज्ञान ऑनर्स पांचवा पेपर में कठिन प्रश्न पूछे गए थे लेकिन उसके बाद छठे एवं सातवेंऑनर्स पेपर में आसान प्रश्न पूछे गए।
चार और 12 को होने वाली परीक्षा स्थगित
बेनीपट्टी। एलएनएमयू अधीनस्थ चल रही स्नातक तृतीय खण्ड (सत्र 2022-25) की 4 अप्रैल एवं 12 अप्रैल को दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गयी है। अब यह परीक्षा पूर्व निर्धारित समयानुसार एवं केंद्रानुसार 17 एवं 19 अप्रैल को आयोजित होगी। इस संबन्ध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने सभी महाविद्यालयों को पत्र जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।