Madhubani Businessmen Robbed of 4 Lakhs in Daylight Attack by Armed Thieves घोघरडीहा के व्यवसायियों से बदमाशों ने 4 लाख लूटे, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Businessmen Robbed of 4 Lakhs in Daylight Attack by Armed Thieves

घोघरडीहा के व्यवसायियों से बदमाशों ने 4 लाख लूटे

घोघरडीहा के दो व्यवसायियों से दरभंगा में दिनदहाड़े चार लाख रुपये लूट लिए गए। बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बट से सिर पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी किया। दोनों व्यवसायी किराना सामान की खरीदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 13 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
घोघरडीहा के व्यवसायियों  से बदमाशों ने 4 लाख लूटे

मधुबनी/घोघरडीहा। घोघरडीहा के व्यवसायियों से दरभंगा में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने चार लाख रूपये लूट लिया। पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर सिर फोट दिया। दरभंगा विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी एफसीआई गोदाम के पास सोमवार को मधुबनी के घोघरडीहा के दो किराना व्यवसायियों को गंभीर रूप से जख्मी कर बाइक सवार बदमाश चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। दोनों व्यवसायी इंटरसिटी ट्रेन से उतरकर दरभंगा जंक्शन से ऑटो से शिवधारा बाजार समिति जा रहे थे। इसी दौरान पिस्टल के बट से दोनों को जख्मी कर बदमाशों ने रुपए भरा बैग लूट लिया। आनन-फानन में डायल 112 की पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया।

वहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों की पहचान मधुबनी जिले के घोघरडीहा निवासी राजकुमार जैन (65) और उनके भतीजे संजीत कुमार (52) के रूप में की गई है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने डीएमसीएच पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है। बदमाशों ने ऑटो को रोक घटना को दिया अंजाम : जख्मी संजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन से उतरकर वे अपने चाचा के साथ ऑटो से बाजार समिति जा रहे थे। इसी दौरान एफसीआई गोदाम के पास बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने ऑटो रोककर उन्हें बाहर खींच लिया। इसके बाद वे उनके चाचा से रुपए भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने हम दोनों पर पिस्टल के बट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बैग छीनकर वे फरार हो गए। बैग में चार लाख रुपए थे। किराना सामान की करने गए थे खरीदारी: व्यवसायी ने बताया कि उन्होंने किराना सामान और मैदा की खरीदारी करने दरभंगा बाजार समिति जा रहे थे। पीड़ित व्यवसायियों से घटना की जानकारी ली गयी है। अभी तक के जांच में पता चला है कि बदमाश मधुबनी से ही व्यवसायियों की रेकी कर रहा था। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। -अमित कुमार,एसडीपीओ,दरभंगा सदर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।