Major Alcohol Seizure in Benipatti 10 397 Bottles Confiscated from Truck ट्रक से शराब जब्ती मामले में तीन पर केस, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMajor Alcohol Seizure in Benipatti 10 397 Bottles Confiscated from Truck

ट्रक से शराब जब्ती मामले में तीन पर केस

बेनीपट्टी में एसआई जूली कुमारी ने एक ट्रक से 10397 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें ट्रक चालक और मालिक शामिल हैं। यह कार्रवाई बेनीपट्टी में अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 29 March 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक से शराब जब्ती मामले में तीन पर केस

बेनीपट्टी। एसआई जूली कुमारी ने गुरूवार की सुबह गिट्टी लदा ट्रक से भारी मात्रा में जब्त विदेशी शराब मामले में तीन को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होने उपस्थित चौकीदार की पहचान पर अग्रोपट्टी के आमोद यादव एवं ट्रक से बरामद चालान के आधार पर ट्रक चालक रामगढ़ के विकास यादव व ट्रक मालिक राजेंद्र कुमार को नामित किया है। बुधवार को रात्रि गश्ती के समय एसआई ने अग्रोपट्टी के निकट झारखंड नम्बर बारह चक्के ट्रक से 10397 बोतल विदेशी शराब जब्त की थी। ट्रक से चालक एवं दो अन्य कूद कर फरार हो गया था।

पुलिस ने संदेह पर ट्रक को जब्त कर थाना लाकर जब गिट्टी खाली कराया तो अंदर शराब का कार्टन रखा था। गिनती करने पर 397 कार्टन में करीब 3537 लीटर विदेशी शराब जो छोटी-बड़ी 10397 बोतलों में रखा था। शराब बरामदगी में बेनीपट्टी में अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।