प्रभारी मंत्री ने सभास्थल पर की बैठक
झंझारपुर के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आम लोगों के लिए सुविधाजनक प्रवेश और अन्य सहूलियत सुनिश्चित करने के...
झंझारपुर। जिला के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल पर पहुंची। डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी से कार्यक्रम के बाबत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि सुरक्षा के प्रबंध कैसे हैं। अधिकारियों से आम लोगों को सुविधाजनक प्रवेश और अन्य सहूलियत पर फोकस करने को कहा। प्रधानमंत्री को मिथिलांचल में मधुबनी की धरती पर सुनना चाहते हैं। प्रशासन भी भीड़ की सुविधा को देखते हुए और सुरक्षात्मक पहलुओं पर फोकस करते हुए तैयारी में कर रही है। मंत्री के साथ पूर्व एमएलसी बिनोद कुमार सिंह, रंजीत झा, अजय नारायण चौधरी, संतोष सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।