तस्करी में खलल को ले हरिमोहन की हुई हत्या
बेनीपट्टी में 21 अक्तूबर को हरिमोहन झा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपितों बॉबी मिश्रा और हैपी मिश्रा को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। आरोपितों ने...
बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। 21 अक्तूबर की रात नौ बजे धनौजा गांव के 49 वर्षीय हरिमोहन झा की गोली मारकार हुई निर्मम हत्या मामले में इनामी दो मुख्य आरोपितों बॉबी मिश्रा उर्फ विक्रात एवं हैपी मिश्रा को पुलिस ने एसटीएस की मदद से बसैठ चौक से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। दोनों पर ही विभाग के द्वारा 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त बात की जानकारी थाना पर पीसी करते हुए डीएसपी निशिकांत भारती ने दी है। उन्होने बताया कि पकड़े गये दोनो मुख्य आरोपित धनौजा गांव के ही हैं। पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए आरोपितों ने बताया कि शराब कारोबारियों द्वारा चलाये जा रहे सिंडिकेट में हरिमोहन झा के द्वारा व्यवधान डाला जा रहा था। जिस कारण योजना बनाकर उनकी हत्या की गई है। आरोपितों ने बताया कि उच्चैठ गांव के बरूण राय से हत्या के लिए हथियार लिया गया था। फिर हरिमोहन झा को घर से बुलाकर चौक पर उसकी हत्या की गई थी। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में नेपाल के शराब कारोबानी मनोज यादव का नाम भी आ रहा है। टेक्निकल सेल एवं अन्य श्रोतों से पुलिस इस पर भी काम कर रही है। बताते चलें कि धनौजा गांव के 49 वर्षीय हरिमोहन झा को अपराधियों ने 21 अक्तूबर 2024 की रात करीब नौ बजे घर से बुलाकर गांव के चौक पर ही गोलियों से छलनी कर हत्या कर दिया था। इस संबन्ध में उसके पुत्र ने एफआईआर दर्ज किया था। इस मामले में पूर्व में चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये दोनों मुख्य आरोपित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।