मधुबनी की सभा में डेढ़ घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री : संजय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को झंझारपुर में आगमन मिथिलांचल के लिए गर्व का क्षण है। सांसद संजय झा ने कहा कि इस सभा में बिहार के विभिन्न जिलों से लोग शामिल होंगे। सभा में रोजगार और विकास की...
झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सभा में आने का न्योता देने नरुआर पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी ही बिहार के भविष्य को बदलेगी। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री का झंझारपुर के विदेश्वर स्थान समीप मैदान में आना कई मायने रखता है। बिहार के कई जिलों से लोग यहां पहुंचेंगे, इसीलिए हम लोगों को सुबह 9 बजे से पहले तक सभा स्थल पर पहुंच जाना है। श्री झा ने कहा कि 11 बजे प्रधानमंत्री का भाषण शुरू हो जाएगा और 12:30 बजे तक समाप्त हो जाएगी। इसके बाद वे पश्चिम बंगाल चले जाएंगे। वे नरुआर के पूर्व मुखिया राखी चौधरी व राघव चौधरी के आवासीय परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मिथिला क्षेत्र में पहले पीएम दरभंगा आए थे, फिर भागलपुर और अब दुबारा मधुबनी जिला के झंझारपुर में आ रहे हैं, जो दर्शाता है कि उनका मिथिलांचल से क्या प्रेम है। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायती राज दिवस पर बिहार के पंचायती राज मंत्री के साथ हमने जाकर प्रधानमंत्री से आग्रह किया था। चयनित जगह पर कई जिले से लोग आ सकते हैं। भागलपुर की सभा में जितना बड़ा हैंगर बना था, उससे डेढ़ गुना ज्यादा बड़ा लंगर यहां बना है। उन्होंने बताया कि पानी बिजली सड़क के बाद अब रोजगार और रोजी-रोटी की बारी है। वित्त मंत्री ने 9000 करोड़ रुपए की राशि नहर पर खर्च करने का बजट में प्रावधान किया है। वर्ष 2027 तक मधुबनी और दरभंगा के सभी पश्चिमी कोसी नहर ढलाई वाला पक्का होगा और हर खेत तक पानी पहुंचेगी। इस सभा में दरभंगा विधानसभा प्रभारी जितेंद्र पटेल, प्रदेश महासचिव रंजीत झा, जिलाध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष ठकको राय, जिला अध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फुले भंडारी, रामनरेश चौपाल, मुरारी झा, अशोक झा, अनूप कश्यप, देवचंद मुखिया, राघव चौधरी, रोशन झा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी मिथिला के लिए गौरव का क्षण : सांसद
मधुबनी । सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का मिथिलांचल आना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए देशभर से आने वाले लोगों को मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अतिथि सत्कार की झलक मिलेगी। वे मेयर अरुण राय के आवासीय सभागार में आयोजित वार्ड पार्षदों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर मिथिला के कोने-कोने में उत्साह और उमंग का वातावरण बना हुआ है। पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने कहा कि अतिथियों के स्वागत-सत्कार में मिथिलांचल की एक विशेष पहचान रही है और यही बात प्रधानमंत्री मोदी को भी इस क्षेत्र की ओर खींच लाई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए मिथिला की खुशबू पूरे देश में फैलेगी। महापौर अरुण राय ने जानकारी दी कि नगर निगम क्षेत्र से हजारों की भीड़ सभा स्थल पर पहुंचेगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षदों का भव्य स्वागत किया गया। संचालन अजय प्रसाद ने किया और मौके पर कैलाश सहनी, मनीष कुमार सिंह, कविता झा, सुनीता पूर्वे, अमित कुमार, प्रभात सिंह, धर्मवीर प्रसाद, अरुण प्रसाद, प्रकाश पूर्वे, विजय कुमार, संत कुमार दास, मितन मुखिया, जामुन सहनी, सुनील पूर्वे व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।