शराब के नशे में मारपीट करते दो गिरफ्तार
बासोपट्टी थाना पुलिस ने बासोपट्टी ब्लॉक रोड पर शराब के नशे में मारपीट करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों का नाम विकास कुमार और लक्ष्मी राम है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद दोनों को न्यायिक...

बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना पुलिस ने बासोपट्टी ब्लॉक रोड से शराब के नशे में मारपीट करते दो लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी सुंदरपुर के विकास कुमार एव भनपट्टी के लक्ष्मी राम बताये गए है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस को बुधवार की रात्रि सूचना मिली ब्लॉक रोड में शराब के नशे में दो लोग मारपीट कर रहा है। इस पर पिटीसी हीरा पंडित के नेतृत्व में पुलिस बल वहाँ पहुंच कर मारपीट कर रहे दोनो को हिरासत में लेकर सीएचसी में मेडिकल जाँच कराया। जंहा दोनो की शराब के नशे में होने की पुष्टि की गयी। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।