सामुदायिक अस्पताल में ओपीडी सेवा हुआ चालू
रहिका सामुदायिक अस्पताल, जो लगभग ग्यारह महीने पहले खोला गया था, अब रोगियों की चिकित्सा सुविधा के लिए चालू हो गया है। आपातकालीन सेवा और ओपीडी सेवा अब उपलब्ध हैं। अस्पताल में पैथोलोजिकल जांच की सुविधा...

रहिका । सामुदायिक अस्पताल रहिका उदघाटन के बीते करीब ग्यारह महिनों के बाद रोगियों की चिकित्सा सुविधा चालू कर दी गयी है। पीएचसी प्रभारी डॉ. शंकर कुमार ने बताया कि विगत चार दिन पूर्व आपातकालीन सेवा तथा सोमवार से ओपीडी सेवा चालू कर दी गयी है। ओपीडी सेवा चालू होने की जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में रोगियों ने जांच एवं दवा उपलब्ध कराने को लेकर पर्ची कटायी। तीस बेड के इस कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पैथोलोजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध रहने की जानकारी दी गयी है। एक्स रे की सुविधा अगले माह तक उपलब्ध होने की जानकारी पीएचसी प्रभारी ने दी है। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच सुविधा फिलहाल नहीं है। दिव्यांग मरीज के लिए एक रेम्प बनाया गया है। सामुदायिक अस्पताल निर्माण ग्राउंड फ्लोर एवं उपरी दो तल के लिए लिफ्ट बनाया गया है। लोगों ने सामुदायिक अस्पताल सेवा शुरू होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि सामुदायिक अस्पताल भले ही करोड़ों रुपए खर्च कर सरकार ने बनवाया है लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होने से स्वास्थ्य सेवा बेहतर नहीं है। अभी भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए सदर अस्पताल एवं निजी अस्पताल में इलाज सेवा के लिए जाना ही होगा। सुविधा के नाम पर पुराने पीएचसी को नया भवन में शिफ्ट कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।