वितरण समारोह में एमओआईसी हुए पुरस्कृत
राजनगर में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पुरष्कृत करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। जिला पार्षद संजय कुमार राम ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत...

राजनगर। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पुरष्कृत करने को लेकर राजनगर में पीएचसी में सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद संजय कुमार राम ने पीएचसी प्रभारी डॉ निरंजन जायसवाल के साथ मिलकर परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिवार नियोजन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशा, एएनएम, जीएनएम व अन्य कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ हीं सभी का हौसला अफजाई किया। एमओआईसी ने बताया कि पुरष्कृत हुए कर्मियों ने बेहतर कार्य करके प्रमंडल व जिला स्तर पर पीएचसी मान बढ़ाया है। दूसरी ओर राजनगर में 468 टीएल करने व 169 पीपीएस ऑपरेशन होने पर जिला पार्षद व कर्मियों ने एमओआईसी डॉ निरंजन जायसवाल को भी सम्मानित किया। रिपोर्ट के अनुसार राजनगर सीएचसी में सबसे अधिक पीपीएस ऑपरेशन करने जैसे उपलब्धि पर जिला स्तर पर सीएस डॉ हरेन्द्र कुमार ने 23 मार्च को व दरभंगा के रिजनल डॉयरेक्टर डॉ सच्चिदानंद सिंहा ने 24 मार्च को प्रमंडल स्तर पर डॉ निरंजन जायसवाल व एएनएम सुशीला लकड़ा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया था। सनद रहे कि एमओआईसी डॉ निरंजन जायसवाल व एएनएम सुशीला लकड़ा को पिछले वर्ष भी प्रमंडल व जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य में टॉप रहने पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।