विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी का अधिवेशन 29 से
मधुबनी में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का सातवां जिला महाधिवेशन 29 और 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा। समिति के जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल ठाकुर ने कहा कि इस महाधिवेशन का उद्देश्य काष्ठ शिल्पकार समाज...

मधुबनी, निज संवाददाता। विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति (काष्ठकर्मी संघ) का सातवां जिला महाधिवेशन 29 एवं 30 मार्च मिथिला भवन के पास निजी गार्डेन में किया जायेगा। इस दो दिवसीय महाधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन को लेकर स्वागत समिति की बैठक समिति के जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए स्वागताध्यक्ष सह जिला सचिव ने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी विश्वकर्मा समाज को सत्ता में भागीदारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि समाज की 2.25% आबादी होने के बावजूद सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। अति पिछड़ा वर्ग में शामिल होने के बावजूद समाज उपेक्षित है। दैनिक मजदूरी पर निर्भर समाज के 80% लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। समिति की प्रमुख मांगों में शिल्पी विकास निगम की स्थापना शामिल है, जिससे काष्ठ शिल्पकारों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा मिल सके। वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे। महाधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, रामनाथ ठाकुर करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल उपस्थित रहेंगी। विशिष्ट अतिथियों में बिहार के पूर्व एमएलसी और अति पिछड़ा वर्ग के नेता रामबाली सिंह चंद्रवंशी, पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, प्रदेश महासचिव शिवपूजन ठाकुर, पूर्व राज महासचिव रामभरोस शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष जनेश्वर शर्मा और प्रदेश मुख्य संरक्षक रामचंद्र शर्मा शामिल रहेंगे।
जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल ठाकुर ने कहा कि समिति का उद्देश्य काष्ठ शिल्पकार समाज को संगठित कर उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।