हरलाखी में 36 घंटे से बिजली गुल, मोमबत्ती व लालटेन सहारा
हरलाखी के सेम्हली गांव और सिसौनी-मधुबनी टोल में 33 केबी विद्युत प्रवाहित तार पर ठनका गिरने से बिजली आपूर्ति 36 घंटे तक ठप रही। मंगलवार रात बिजली जाने के बाद गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे आपूर्ति बहाल...

हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सेम्हली गांव और सिसौनी-मधुबनी टोल के बधार में 33 केबी विद्युत प्रवाहित तार पर ठनका गिरने से बिजली आपूर्ति सेवा चरमरा गई। जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र में 36 घंटे तक विद्युत आपूर्ति सेवा ठप हो गई। 36 केबी तार के मरम्मत कार्य में बिजली कर्मियों के पसीने छूट गए। मंगलवार की रात को जब बिजली गुल हुई तो गुरुवार को दिन के साढ़े दस बजे ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो सकी। बिजली नहीं रहने से लोग अपने घरों में मोमबत्ती व लालटेन जलाने को विवश हो गए। शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए हाहाकार मच गया। बिजली कब आएगी यह जानने के लिए मानव बल व रात्रि प्रहरी से लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के नंबर पर लोग फोन करते रहें। लेकिन बिजली कर्मी और अधिकारी लोगों का फोन नहीं उठा रहे थे। इस बारे में पूछे जाने पर गुरुवार को विद्युत कनीय अभियंता सपन कुमार ने बताया कि बिजली कर्मी से लेकर विभाग के सभी अधिकारी 33 केबी के मरम्मत में उलझे हुए थे। जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल के लिए हमलोग भी दिन रात काम में लगे हुए थे। उमगांव और कमतौल दोनों पावर सब स्टेशन के 33 केबी कनेक्शन में फॉल्ट आ गया था। सेम्हली गांव और सिसौनी-मधुबनी टोल के बधार में 33 केबी तार पर ठनका गिर गया था। जिसके मरम्मत कार्य में हमलोग लगे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।