Sukki Football Tournament Finals ASF Sukkhi Claims Victory Over Jayanagar सुक्की ने जयनगर को 2-1 से हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSukki Football Tournament Finals ASF Sukkhi Claims Victory Over Jayanagar

सुक्की ने जयनगर को 2-1 से हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा

खजौली में कमला स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सुक्की साइफन खेल मैदान पर हुआ। एएसएफसी सुक्की ने जयनगर टीम को 2-1 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती। मुख्य अतिथि दिनेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 18 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
सुक्की ने जयनगर को 2-1 से हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा

खजौली, निज प्रतिनिधि। कमला स्पोर्ट्स क्लब सुक्की के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला सुक्की साइफन खेल मैदान में हुआ। टूर्नामेंट एएसएफसी सुक्की फुटबॉल टूर्नामेट टीम एवं जयनगर फुटबॉल टूर्नामेंट टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि व्यावसायिक-सह- समाजसेवी दिनेश प्रसाद सिंह ने कीक मारकर किया। जबकी मंच संचालन मनोज कुमार शर्मा ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन व्यवसायी गोबिंद कुमार सहित सुक्की ग्रामवासी के सहयोग से हुआ। जयनगर की टीम में टॉस जीतकर फुटबॉल टूर्नामेंट खेल को शुरू किया। वहीं एएसएफसी सुक्की टीम बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए जयनगर टीम 2- 1 हराकर फाइनल शील्ड कप पर अपना कब्जा जमा लिया गया। मुख्य अतिथि व्यावसायी सह समाजसेवी दिनेश प्रसाद सिंह, मुखिया अशोक कुमार सिंह पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षाविद प्रोफेसर मनोज कुमार वर्मा, पूर्व जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह,सरपंच अरुण कुमार सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष राम सागर पासवान,संतोष कुमार शर्मा एवं मनोज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को शील्ड दिया। रेफरी के रूप में जीवछ सिंह,संजय मंडल,शम्भु नाथ गोइत भूमिका निभा रहे थे। वेस्ट-22 सुक्की टीम मुरारी को एवं वेस्ट इलेवन जयनगर टीम के आदित्य कुमार को दिया। मैन ऑफ द सीरीज सुक्की टीम को तथा वेस्ट गोल कीपर सुक्की टीम के हाविव मंसूरी को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।