Three Injured in Bike Collision Near Karuna Village on NH 227 दो बाइक की टक्कर में दो महिला समेत तीन घायल,एक गंभीर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsThree Injured in Bike Collision Near Karuna Village on NH 227

दो बाइक की टक्कर में दो महिला समेत तीन घायल,एक गंभीर

हरलाखी के करुणा गांव के निकट एनएच 227 पर बुधवार को दो बाइक की टक्कर में तीन लोग जख्मी हुए। एक महिला की हालत नाजुक है। स्थानीय लोगों ने घायलों को उमगांव सीएचसी में भर्ती कराया। जांच जारी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 24 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइक की टक्कर में दो महिला समेत तीन घायल,एक गंभीर

हरलाखी, एक संवाददाता। करुणा गांव के निकट एनएच 227 सड़क पर बुधवार को दोपहर दो बाइक की टक्कर में महिला समेत तीन लोग जख्मी जो गए। जिसमें एक महिला की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में घायलों को उठाकर बाइक से उमगांव सीएचसी में ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सकों ने सभी का उपचार किया। एक बाइक पर सवार घायलों की पहचान नेपाल के मझौरा गांव निवासी श्रवण दास, उसकी फुआ बबिता देवी और दूसरे बाइक पर सवार घायल महिला की पहचान नेपाल के ही मुस्कान खातून के रूप में हुई है। घायल महिला मुस्कान के पति मो आरिफ ने बताया कि वे लोग जयनगर बैरा गांव से सिसौनी जा रहे थे। वहीं नेपाली बाइक सवार जयनगर से अपने गांव नेपाल मझौरा जा रहे थे। बताया जा रहा है नेपाली बाइक सवार ने पीछे से आगे वाले बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे बैठी उसकी फुआ सड़क पर घसीटा गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे उमगांव सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।